कमलनाथ की कैबिनेट बैठक सम्पन्न, राम वन गमन पथ के लिए ट्रस्ट बनाने को मिली मंजूरी

भोपाल. प्रदेश में राजनीतिक संग्राम छिड़ा हुआ है। हॉर्स ट्रेडिंग(Horse Trading), आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट ने वर्ष 2020-21 के बजट का अनुमोदन दिया है। इसी सिलसिले में आज कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने मंत्रियों से बजट के लिए सुझाव मांगे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2020-21 का बजट सत्र शुरू होने वाला है। जिसके लिए कमलनाथ सरकार ने आज अपने मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक की। बैठक में उन्होंने मंत्रियों से बजट को लेकर अपने सुझाव रखने को कहा। साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण को भी अनुमोदन दे दिया गया है।राज्यपाल टंडन विधानसभा में 16 मार्च को बजट पर अपना अभिभाषण देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News