कांग्रेस की बैठक जारी, हथियार डालने के मूड में नहीं कमलनाथ

भोपाल। सीएम हाउस में कांग्रेस की बैठक चल रही है। बैठक में करीब 93 विधायकों के शामिल होने की खबर है। इस बैठक से सपा बसपा ने दूरी बनाई हुई है। मौजूदा स्थिति में क्या राह निकाली जा सकती है इसपर चर्चा की जा रही है। तमाम उलटफेर के बीच भी कमलनाथ फिलहाल हथियार डालने के मूड में नहीं दिख रहे हैं और स्थिति का सामना करने के सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चारों निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा है कि मध्यावधि चुनाव के लिए भी जाने को रहें तैयार, अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और हम हार नहीं मानेंगे।  बीजेपी खरीद-फरोख्त कर प्रदेश को बदनाम करने पर आमदा है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। कमलनाथ ने कहा कि एसपी और बीएसपी विधायक हमारे संपर्क में है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News