दुबई से जबलपुर आई महिला हुयी कोरोना का शिकार , जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

जबलपुर। संदीप कुमार. पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और किसी भी तरह की लापरवाही के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसे स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा की गई लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण की संदिग्ध एकदम महिला आइसोलेशन वार्ड से अपने घर पहुंच गई जिससे पूरे महकमे मे हड़कंप मच गया। दरअसल जबलपुर निवासी एक दंपत्ति दुबई से जबलपुर वापस आया था एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी जिसमें महिला को कुछ संक्रमण पाया गया था इसलिए उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। लेकिन देर रात अचानक महिला आइसोलेशन वार्ड से बिना किसी के अनुमति के बाहर निकली और अपने घर पहुंच गई। आइसोलेशन वार्ड से महिला के गायब हो जाने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और सभी उसकी खोज में लगे।स्वास्थ्य के अमले ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस ने उस महिला को उसके घर से वापस आइसोलेशन वार्ड पहुंचा दिया है और अब स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की भी जांच करने का प्रयास कर रहा है जो इस दौरान महिला के संपर्क में आए थे।सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा ने बताया कि जागरूकता की कमी की वजह से वह महिला आइसोलेशन वार्ड से घर चली गई थी अब महिला को वापस आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है ऐसा माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से आइसोलेशन महिला घर पहुंच गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News