विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र, लापता विधायकों को लेकर जताई चिंता

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखकर लापता विधायकों को लेकर चिंता जताई है। इस पत्र में उन्होने लिखा है कि उन्हें 16 विधायकों के इस्तीफे अन्य लोगों के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, प्रत्यक्ष प्रकट होने के निर्देश दिये जाने के बावजूद  विधायक न अपना इस्तीफा लेकर स्वयं आए न ही सत्र में उपस्थित रहे।

स्पीकर ने लिखा है कि कुछ विधायकों के परिजनों द्वारा उनकी सुरक्षा को लेकर को लेकर चिंता जताई गई है और वे भी इनके लापता होने के कारण चिंतित हैं। स्पीकर ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर इन विधायकों के अनेक वीडियो जारी हुए हैं लेकिन इस्तीफा लेकर किसी विधायक के परिजन उनके समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए। इससे इस आशंका को बल मिलता है कि ये त्यागपत्र किसी दबाव में लिखवाए गए हैं। उन्होने लिखा है कि यदि ये त्यागपत्र विधायक की इच्छा से लिखे गए होते तो या तो के कोई परिजन या संबंधित कार्यकर्ता उपस्थित होता। स्पीकर ने पूछा है कि क्या ये संविधान के मौलिक अधिकारों में प्रदत्त स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन नहीं है? अपने पत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से लापता विधायकों की वापसी सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News