कोरोना से मचे तांडव के बीच पाकिस्तान की विश्व से शर्मनाक मांग

नई दिल्ली।

चीन से होते हुए और विश्व में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस तेजी से भारत में अपने पांव फैला रहा है। भारत में इस संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 341 हो गई है। वहीं 6 लोग इस वायरस की वजह से अपने प्राण गवा चुके हैं। इसी बीच इस महामारी के समय में पाकिस्तान सरकार ने विश्व से अपने कर्ज माफी की मांग की है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अमेरिकी समाचार एजेंसी के इंटरव्यू में कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हमारे लिए कर्ज की माफी और कोई हल सोचना चाहिए। पाकिस्तान एक बार फिर अपने बुरे आर्थिक हालत का रोना रोते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपने कर्ज माफ करने की अपील की है। गौरतलब हो कि पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 730 पहुंच चुकी है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या पाकिस्तान 3 बता रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News