MP: युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, कई थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

सिंगरौली।राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

रिलायंस कोल माइंस कन्वेयर बेल्ट में फ़सने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद मामला पूरी तरफ गरमा गया है हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब पूरे देश मे लॉक डाउन प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किया गया था और जिले में जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू थी इसके बावजूद कंपनी द्वारा मजदूरो से काम कराना कहा तक सही था वही हाल ही प्रदेश के मुखिया द्वारा कहा गया था कि कंपनी द्वारा लॉक डाउन में भी वर्करो का पेमेंट करना होगा लेकिन अपने फायदे और बिना सेफ्टी के सिंगरौली के लोगो से दिन भर काम कराना और श्रम विभाग के नियमो को अनदेखा कर कम मजदूरी देकर लोगो का शोषण करना कंपनियों का नियम बन गया लेकिन आज तक इस मुद्दे पर जिले के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने कभी आवाज नही उठाया जबकि ये वही मजदूर जनता है जो घंटो लाइन में लगकर अपना अमूल्य वोट देकर जनप्रतिनिधि चुनते हैं लेकिन यही जन प्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद जनता को अनदेखा कर देते है वही मौके पर सिंगरौली जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – प्रदीप शेन्डे, सीएसपी- देवेश पाठक, बैढन थाना टीआई – अरुण पाण्डेय, बरगवां टीआई- मनीष त्रिपाठी, विन्ध्यनगर टीआई – राघवेंद्र द्विवेदी, लंघाडोल टीआई- यूपी सिंह, आरआई- आशीष तिवारी सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News