कोरोना वायरस संकट पर सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े उद्योगपति

रायसेन। दिनेश यादव।

मध्यप्रदेश के रायसेन में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने मण्डीदीप में औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान कलेक्टर भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में बाहर से कोई श्रमिक न आए यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जो श्रमिक बाहर से आए हैं उनकी तुरंत स्क्रीनिंग कराई जाए तथा उन्हें 14 दिनों तक होम कोरेन्टाईन रखा जाए। उन्होंने वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में घोषित किए गए लॉकडाउन अवधि में श्रमिकों, कामगारों को उनके वेतन का बिना किसी कटौती के पूरा भुगतान किया जाए। साथ ही किसी भी श्रमिक, कामगार को नौकरी से नहीं निकाला जाए।
कलेक्टर भार्गव ने कहा कि अनेक उद्योगो में ठेकेदार के माध्यम से श्रमिक उपलब्ध कराए जाते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News