लॉक डाउन में भी जारी दीन दयाल रसोई, रोजाना 2000 लोगों का भर रही पेट

सीहोर।अनुराग शर्मा।
लॉक डाउन के चलते कई गरीब परिवारों के समाने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया विपदा की इस घड़ी में नगर के समाजसेवियों ने इन गरीब और जरूरत मंद परिवारों को भोजन पहुचाने का बीड़ा उठाया और सामग्री के लिए व्हटासप ग्रुप पर दान की अपील की गई देखते ही देखते नगर की जनता ने भी इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान देना शरू कर दिया किसी ने सब्जी तो किसी ने आटा दाल तो किसी ने मसलों का इंतजाम कर दिया कई दानदाताओं ने नगद राशि के साथ साथ गैस की टंकी उपलब्ध करवान शरू कर दी बस फिर क्या था बंद पड़ी दीन दयाल रसोई फिर से पुर्नजीवित हो गई समाजसेवियों ने आपसी सहयोग रसोई के लिए आवश्यक सामग्री का इंतजाम बिना किसी शासकीय सहयोग के किया और दीन दयाल रसोई को जीवित कर रोजाना 2 हजार से अधिक लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू की गई


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News