दतिया की इस महिला ने अनोखी रंगोली बना दिया जागरूकता का संदेश

दतिया। सत्येन्द्र रावत।

कोरोना संक्रमण महामारी के चलते पूरा देश की सीमा से लॉक डाउन है ।ग्वालियर संभाग लगे दतिया जिले में लॉक डाउन है। जहां लॉक डाउन के चलते प्रशासन की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं अपने अपने स्तर पर लगी हुई है। वही बुधवार को दतिया शहर गोविंदगंज में प्रीति गुप्ता ने एक अनोखी पहल की है। जिसमें दतिया जिले को से जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिस चेकिंग पाइंट के यहां कोरोना से बचाव व लॉक डाउन का संदेश देने वाली अनोखी रंगोली बनाई और रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया की कोरोना संक्रमण से आप किस तरह सुरक्षित रह सकते हैं। साथ ही आने जाने वाले लोगों को एक अच्छा संदेश भी महिला द्वारा दिया गया। वही प्रीति गुप्ता गोविंदगंज निवासी ने लोगों से अपील कि। जिस तरह देश में फैल रही कोराना जैसी माहवारी से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री व दतिया शहर में प्रशासन हम लोगों की सुरक्षा के लिए लगा हुआ है, उसी प्रकार हम सब का भी यह दायित्व बनता है कि हम प्रशासन की मदद करें।सब अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें। कोई अपने घर से बिना वजह बाहर ना निकले। जितना हो सके भीड़ मैं जाने से बचें लोगो से दूरियां बनाए और बेवजह आवाजाही ना करें इस इस वक्त दतिया जिला प्रशासन और पुलिस को जनता के सहयोग की जरूरत है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News