भोपाल: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 24 घंटे में 101 एफआईआर

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है| शहर लॉक डाउन का पुलिस सख्ती से पालन करा रही ऐ| इसके बावजूद लोग वेवजह घूमने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे| लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 24 घंटे में 101 एफआईआर दर्ज की। इसमें सबसे अधिक एफआईआर टीलाजमालपुरा, हनुमानगंज और मंगलवार में दर्ज की गई।

पुलिस ने उन किराना दुकानों पर भी बुधवार को शिकंजा कसा, जिन्होंने अपनी दुकान तो खोली, लेकिन लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 101 एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बुधवार को पुराने शहर के तलैया में सात एफआइआर दर्ज की। मंगलवारा में किराना दुकानों पर खुलते ही भीड़ लग गई, उन पर कार्रवाई की। इसी तरह टीलाजमालपुरा और अन्य इलाकों में कार्रवाई कर 101 एफआईआर दर्ज की। अब एफआईआर की संख्या 1270 दर्ज हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News