साधुओं की हत्या पर भड़के कंप्यूटर बाबा, बोले-UP में रामराज है या रावनराज

computer-warning-to-yogi-adityanath-Apology-for-comment-on-Hanuman-ji

इंदौर।आकाश धोलपुरे।

17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और एक ड्रायवर की लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना की आग अभी बुझी ही नही थी कि यूपी के बुलंद शहर में 2 साधुओं की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार को उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई है मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर धारदार हथियार से वार किया गया है जिसके बाद उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि चिमटा चुराने की बात को लेकर विवाद के क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने हत्या की है । इधर, पहले पालघर तो अब बुलंदशहर में हुई साधुओं की हत्या के बाद इंदौर में संत समाज ने अपना आक्रोश जताया है। षट्दर्शन संत समिति म.प्र में अध्यक्ष महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने यूपी में साधुओं की हत्या के मामले की पूरी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कंप्यूटर बाबा ने यूपी की योगी सरकार चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के अंदर हत्या के खुलासा और जांच पूरी नही हुई तो मध्यप्रदेश प्रदेश सहित देशभर के हजारों साधु – संत बुलंद शहर में अनशन करेंगे। कंप्यूटर बाबा ने संतो की हत्या पर सवाल खड़े कर कहा की आखिर हमारे साधुओं और संतो ने किसी का क्या बिगड़ा है जो उनको टारगेट किया जा रहा है ? वही यूपी के मुख्यमंत्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि योगी जी आप उत्तर दें की यूपी में रामराज है या रावणराज ? यूपी की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करने वाले कम्प्यूटर बाबा ने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी को पत्र लिखकर सुरक्षा देने की मांग के साथ ही कोरोनाकाल में भोजन और राशन उप्लब्ध कराने की मांग भी उठाई थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News