कोरोना संकटकाल में लापता BJP सासंद, 5000 रू का ईनाम घोषित

sadhvi-pragya-thakur-submit-review-petition-in-election-commission-

भोपाल। मध्यप्रदेश(madhypradesh) में कोरोना का कहर तेजी से बरस रहा है।  इंदौर (Indore) की तरह प्रदेश की राजधानी भोपाल(bhopal) में दिनों दिन हालात बिगड़ते जा रहा है, आंकड़ों में इजाफा हो है , ऐसे में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर(bhopal mp sadhvi prgya thakur) नदारद है। साध्वी के गायब होने पर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरना शुरु कर दिया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा(pc sharma) के बाद अब प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना(State Congress Spokesperson Ravi Saxena) ने तो भोपाल सासंद (Bhopal MP) को ढूढने पर ईनाम देने की घोषणा ही कर दी है।

सक्सेना ने कहा है कि “भोपाल विगत तीन माह से कॅरोना महामारी से जूझ रहा है दर्जनों पीड़ितों की मौत हो गई ! सैंकड़ों संक्रमित जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं ! ऐसे विषम संकट काल में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर गुमशुदा है ! भोपाल इस महामारी कॅरोना के रेड ज़ोन में है ! सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था चरम पर है, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क, पीपीटी किट्स जैसी अतिआवश्यक सुरक्षा सामग्री का अभाव है स्वास्थ्य सुरक्षा कर्मी, डॉक्टर्स भी बड़ी संख्या में संक्रमित हैं कुछ तो काल के गाल में समा गए हैं ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News