गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) की हालत गंभीर, विमान से जबलपुर लाया गया

जबलपुर| संदीप कुमार| गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) बीते कुछ दिनों से इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती थे। लगातार उनकी हालत खराब हो रही थी। डॉक्टरो की टीम लगातार दद्दा प्रभाकर शास्त्री जी का इलाज कर रही थी पर जब उनकी हालत ठीक नही हुई तो डॉक्टरों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया। दद्दा जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि उनकी हालत नाजुक है लिहाजा उन्हें ग्रह ग्राम ले जाया जाए। एयर एंबुलेंस से दद्दा जी को शनिवार देर रात जबलपुर लाया गया जहां उनके शिष्य और अनुयायी पहले से ही डुमना एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पूर्व मंत्री संजय पाठक सहित सैकड़ों लोग एयरपोर्ट पर उनके दर्शन करने के लिए आतुर थे हालांकि इस दौरान उनकी झलक पाने को सोशल डिस्टेन्स का भी पालन नही किया गया ।

वर्तमान में कोरोना वायरस को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी लोगो से दद्दा जी को दूर रखा। दद्दा जी की एक झलक पाने के बाद सभी शिष्य और अनुयाई एयरपोर्ट से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद दद्दा जी को उनके गृह ग्राम कूड़ा के लिए सड़क मार्ग से रवाना किया जाया गया हालांकि अभी तक यह जानकारी मिल रही है कि दद्दा जी अस्वस्थ हैं और वेंटिलेटर में है। बहरहाल दद्दा जी के अनुयायी भगवान से उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News