मोरवा पुलिस को मिली तीसरी बड़ी सफलता, 110 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार|
सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत लॉक डाउन (Lockdown) में मोरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है| मोरवा का पदभार संभालते ही निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत जिले में अवैध कारोबार, अपराध, नशे के कारोबार, जुर्म आदि पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है उसी ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेन्डे व एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में एक बार फिर से एक हप्ते में तीसरी बड़ी सफलता मिली है दो आरोपियों को 110 लीटर अवैध शराब के साथ धर दबोचा है|

जानकारी के अनुसार मोरवा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह परिहार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी थाना क्षेत्र के वीजीआर कैंप के समीप जरकिन में भरकर अवैध शराब रखी गई है, इन्हें कंपनी में कार्यरत मजदूरों को बिक्री किया जाना है। उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।जिसके बाद थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर छापामार कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को शराब की जरकिन के साथ धर दबोचा। इस दौरान पकड़े गए आरोपी शिवलाल सिंह उराव पिता स्वर्गीय हजारी उराव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पिडरा थाना मिराल गढ़वा हाल मुकाम एनसीएल दूधिचुआ ऑफिस के समीप शक्तिनगर एवं बृहस्पति सिंह गोंड पिता बृजलाल सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी पोड़ी थाना बरगवां के पास से पुलिस ने 110 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी शराब जप्त की जिसकी कीमत करीब 22 हज़ार बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News