सिंध नदी को खोखला कर रहे रेत माफिया, पावर मेक कम्पनी के मालिक पर हो FIR : रमेश दुबे

भिण्ड। गणेश भरद्वाज| भिंड जिले (Bhind District) में अवैध उत्खनन (Illegal Mining) का मामला इन दिनों सुर्ख़ियों में है| जिले के एसपी कलेक्टर बदले जा चुके हैं| इस बीच विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के पूर्व प्रत्याशी डॉ रमेश दुबे (Ramesh Dubey) ने जिले की जीवन रेखा सिन्ध नदी से रेत का उत्खनन करने में लगी पावर मेक कम्पनी और जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं| उन्होंने पावर मेक कम्पनी और जिला खनिज अधिकारी पर आरोप लगते हुए कहा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की अनुमति लिए बिना ही अरबो रुपये कीमत का रेत अवैध खनन करके प्रदेश सरकार को चूना लगाया है, और भिण्ड जिले की सिन्ध नदी का पर्यावरण बिगाड़ते हुए किसानों के खेतों तक को खोखला किया है। डॉ रमेश दुबे ने इस सम्बंध में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर कठोर कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध उत्खनन तत्काल रोकने की मांग की है।

डॉ रमेश दुबे ने इस संबंध में खुलासा करते हुए बताया है कि एनजीटी के सभी नियमों को भिंड जिले में ताक पर रखकर सिंध नदी को खोखला करके नदी किनारे की खेती किसानी की जमीन को भी रेत माफिया बर्बाद करने में लगा है| इसके अलावा रेत के परिवहन में रॉयल्टी के नाम पर जो स्कैन पेपर ट्रक डंपर और ट्रैक्टर ओके लिए दिया जा रहा है | इस स्कैन पेपर पर जो ईटीपी नंबर है वह केवल पावर मेक के निजी नंबर पर ही देखा जा सकता है जबकि ऑनलाइन रॉयल्टी की कोई भी पर्ची ईटीपी नंबर द्वारा देश भर में कहीं भी मोबाइल पर इंटरनेट से देखी जा सकती है | जबकि भिंड में दी जा रही पर्चियां पूरी तरह फर्जी है यह सिर्फ पावर में कंपनी के मोबाइल पर ही खुलती है |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News