उपचुनाव से पहले ग्वालियर चंबल में सेंधमारी, BSP के 2 दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल

BSP-candidate-nisha-tripathi-withdraw-nomination-from-Rajgarh-seat

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है।शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके प्रागी लाल जाटव ने आज रविवार को पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(kamalnath) की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।वही ग्वालियर चम्बल संभाग (Gwalior Chambal Division)के बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के दो दर्जन से ज्यादा बड़े नेता ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उपचुनाव से पहले बसपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है क्योकि बसपा ने भी उपचुनाव में 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।वही करेरा विधानसभा चुनाव (vidhansabha2018) में बसपा(BSP) तीसरे नंबर पर रही थी,

पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने के बाद सभी बसपा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सज्जन वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पीसीसी में मौजूद रहे । माना जा रहा है कि शिवपुरी के करेरा में जाटव वोट बैंक(vote bank) वाले नेताओं में शामिल हैं। प्रागी लाल जाटव को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस ने जाटव वोट बैंक में सेंध लगाई है। जाटव की कांग्रेस में एंट्री को उपचुनाव से जोड़कर इसलिए देखा जा रहा है क्यों ग्वालियर-चंबल इलाके की अधिकांश सीटों पर अनुसूचित जाति के मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करते रहे हैं।करेरा विधानसभा सीट पर जाटव वोट बैंक का खासा प्रभाव है। प्रागी लाल जाटव को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस ने जाटव वोट बैंक को लुभाने की कोशिश की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News