MP Board: स्कूलों में नहीं होंगी परीक्षाएं, छात्रों को करना होगा ये काम

भोपाल।

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में लगातार बढ़ रहे कोरोना(corona) मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। वहीं कोरोना संकट की वजह से बच्चों की पढ़ाई(study) पर भी गहरा असर पड़ा है। स्कूल(school) , कॉलेज(college) बन्द हैं। ऐसे में अब मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा ने छात्रहित में फैसला लेते हुए ये कहा है कि स्कूलों में सब छमाही परीक्षा की जगह मासिक मूल्यांकन(Monthly rating) किया जाएगा। वहीं प्री बोर्ड परीक्षाएं(Pre-board examination) नहीं होंगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News