mpbreakingnews.in

Microsoft Outlook और Teams की सर्विसेज में दिक्कतें, यूजर्स परेशान, कंपनी ने कही ये बात

mpbreakingnews.in

माइक्रोसॉफ्ट की लोकप्रिय सेवाओं, Outlook और Teams, में उपयोगकर्ताओं को समस्या हो रही है। इनमें ईमेल अटैचमेंट लोड करने, भेजने और लॉगिन करने में दिक्कतें शामिल हैं।

mpbreakingnews.in

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि इसके Exchange Online प्रोग्राम में किए गए हालिया बदलाव के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई।

mpbreakingnews.in

यह प्रोग्राम एक बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसमें मेल सर्वर, ईमेल, संपर्क (Contacts), और कैलेंडर के लिए क्लाउड ऐप्स शामिल हैं।

mpbreakingnews.in

यूजर्स ने ईमेल अटैचमेंट्स लोड और भेजने में परेशानी, सर्वर से कनेक्शन फेल, और अपने अकाउंट्स में लॉग इन करने में असमर्थता जैसी शिकायतें कीं।

mpbreakingnews.in

आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या सोमवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।

mpbreakingnews.in

समस्या का प्रभाव यूके और यूरोप के यूजर्स पर ज्यादा देखा गया, जहां कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याएं साझा कीं।

mpbreakingnews.in

माइक्रोसॉफ्ट 365 स्टेटस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बदलाव को वापस ले लिया गया है और सर्विस को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

mpbreakingnews.in

सोमवार दोपहर 2 बजे तक माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस स्टेटस वेबसाइट ने पुष्टि की कि सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

mpbreakingnews.in

क्यों गूगल क्रोम को बिकवाने की हो रही है कोशिश, अगर ये हुआ तो जानें क्या- क्या होगा?