मप्र में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव का रास्ता साफ, चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज

जबलपुर| संदीप कुमार | मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 19 जून को राज्यसभा (Rajyasabha) की 3 सीटों पर चुनाव का रास्ता साफ हो गया है| जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur HighCourt) ने राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है|इंदौर के एक सामाजिक कार्यकर्ता अमन शर्मा ने चुनाव को चुनौती देते हुए ये याचिका दायर की थी|

याचिका में कहा गया था कि मध्यप्रदेश में विधानसभा की 24 सीटें खाली हैं जिनके विधायक ना होने पर यहां की जनता को राज्यसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाएगा| याचिका में मांग की गई थी कि निर्वाचन आयोग पहले प्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव करवाए जिसके बाद ही राज्यसभा चुनाव आयोजित किए जाएं| मामले पर सुनवाई के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि विधानसभा सीटें रिक्त होने पर राज्यसभा चुनाव टाल दिए जाएं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News