Lockdown में Indore से कैसे निकले गुटका किंग के ट्रक, तन्खा ने उठाए सवाल

इन्दौर।

प्रदेश में गुटखा तस्करी के तार अब दुबई और पाकिस्तान से जुुड़ गए हैं। सैकड़ों करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी डीजीजीआइ ने गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को दोषी पाया गया है। जांच एजेंसी के अनुसार गुटखा तस्करी के जरिए न केवल सैकड़ों करोड़ रुपये की कर चोरी की गई बल्कि उससे कमाया पैसा दुबई(dubai) और पाकिस्तान(pakistan) भी भेजा जा रहा है। इस मामले में अब राजनितिक हस्तक्षेप करते हुए अब कांग्रेस नेता विवेक तन्‍खा(vivek tankha)  ने ट्वीट(tweet) कर बड़ी बात कही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News