mpbreakingnews

इस पीली चीज से होठों पर लाएं गुलाबी निखार, आज से ही लिप्‍स पर लगाना कर दें शुरू, सब पूछेंगे Rosy lips का राज़

mpbreakingnews

हल्दी और कच्चा दूध पेस्ट: – दो चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसमें कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। – इसे होठों पर लगाएं और 15 मिनट बाद उंगलियों से स्क्रब करते हुए साफ करें। – यह डेड स्किन हटाकर होंठों को तुरंत निखार देगा।

mpbreakingnews

हल्दी और शहद का मिश्रण: – हल्दी में दूध या शहद मिलाएं और चाहें तो गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें। – इसे होठों पर लगाकर 5-10 मिनट सूखने दें और हल्के गीले कपड़े से साफ करें। – यह होठों को नरम और चमकदार बनाएगा।

mpbreakingnews

हल्दी और नारियल तेल स्क्रब: – एक चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नारियल तेल को मिलाएं। – इसमें थोड़ी चीनी मिलाकर होठों पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। – गुनगुने पानी से धोकर गुलाबीपन देखें।

mpbreakingnews

एंटीसेप्टिक गुणों का लाभ: – हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और स्किन-ब्राइटनिंग गुण होठों की डलनेस दूर करते हैं। – इसे नियमित इस्तेमाल से होठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और मुलायम बनते हैं।

mpbreakingnews

प्रदूषण और धूप से बचाव: – हल्दी होठों को प्रदूषण और धूप से होने वाले कालेपन से बचाती है। – यह नेचुरल तरीके से स्किन को रिवाइव करती है।

mpbreakingnews

सप्ताह में दो बार प्रयोग करें: – इन घरेलू नुस्खों को हफ्ते में दो बार अपनाएं। – कुछ ही दिनों में आपके होठों पर गुलाबीपन और निखार दिखने लगेगा।

mpbreakingnews

किचन में आसानी से उपलब्ध: – हल्दी हर भारतीय रसोई में मौजूद होती है। – इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान और किफायती है।

mpbreakingnews

नेचुरल स्किन केयर: – बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए, हल्दी से नेचुरल गुलाबी होठ पाएं। – यह होठों की नमी को बनाए रखते हुए उन्हें सुंदर और स्वस्थ बनाती है।

यह फूल तो फूल, इसके बीज भी बेहद कमाल, कंप्यूटर जैसी सुपरफास्ट बना देंगे मेमोरी ! दिल भी होगा बाग-बाग