Unlock 2.0 Guideline जारी.. जानिए 1 जुलाई से क्या रहेगा खुला और क्या बंद?

नई दिल्ली। आज अनलॉक 1.0  की समय सीमा समाप्त होने जा रही है, इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने अनलॉक 2.0 को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी है।इसमें छूट के दायरे को पहले से बढ़ाया गया है वही सख्ती पर भी जोर दिया गया है। नई गाइडलाइन के अनुसार,पूरे देश में 31 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन जारी रहेगा। कंटनमेंट जोन्स में केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति दी जाएगी। ‘अनलॉक-2’ के तहत जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और जिम अभी बंद रहेंगे

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘अनलॉक-2’ के तहत व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए जो 30 जून को ‘अनलॉक-1’ के पूरा होने के बाद एक जुलाई से लागू होंगे।दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान मेट्रो रेल, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसे अन्य स्थल भी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News