सीआरपीएफ के चार जवान कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 33 पहुंचा

बालाघाट। सुनील कोरे| जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, कोरोना ने अब सुरक्षाबल के जवानों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आज 2 जुलाई गुरूवार को सीआरपीएफ भरवेली कैंप के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अब उनकी ट्रेव्हल हिस्ट्री पता करने में जुटा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 02 जुलाई को संदिग्ध कोरोना मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने पर 04 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। यह चारों मरीज सीआरपीएफ की भरवेली स्थित बटालियन के जवान है। यह जवान 16 जून को छुट्टी से वापस आये है। छुट्टी से वापस आने पर इन जवानों को क्वेरंटाईन कर दिया गया था। सीएचएमओ के अनुसार जवान उड़ीसा, यूपी, झारखंड निवासी है|  यह मरीज गोंदिया तक ट्रेन से आये थे। पॉजिटिव पाये गये मरीज 43, 32 और 38 वर्षीय जवान है। सीएचएमओ डॉ. पांडेय ने बताया कि 02 जुलाई को सीआरपीएफ के इन चार जवानों के सेंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस प्रकार डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती मरीजों की संख्या 13 हो गई है। बालाघाट जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव कुल 33 मरीज पाये गये है। जिसमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 13 मरीजों का उपचार जारी हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News