MP में Corona की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 575 नए केस, इन जिलों में हालात बेकाबू

भोपाल।
अन्य राज्यों की तरह एमपी(MP) में भी कोरोना (Corona) का तांडव जारी है। अब तक पूरे प्रदेश में चौबीस घंटे में 300-400 कोरोना मरीज मिल रहे थे, लेकिन सोमवार को यह आंकडा 500 पार कर गया। पिछले चौबीस घंटे में 575 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18207 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या 663 पहुंच गई है और अ​ब तक 13208 मरीज ठीक हो चुके हैं।इसमें भोपाल, इंदौर और ग्वालियर चंबल (bhopal-indore-gwalior)में स्थिति गंभीर बनी हुई है।इसी के चलते ग्वालियर में सात दिनों को टोटट लॉकडाउन लगाया गया है।आने वाले दिनों में संक्रमण की बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार (state government) सख्त गाइडलाइन जारी करेगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 575 नए मरीज मिले औऱ प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 663 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 332 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। इसमें सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति भोपाल, इंदौर और ग्वालियर-चंबल में है।इंदौर में 92, भोपाल में 88 और ग्वालियर में 110 मुरैना में 31 और जबलपुर में 30 मरीज सामने आए है। बाकी जिलों में 10-15 के बीच आंकड़ा रहा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News