कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य स्तर पर होगी नोडल अधिकारी की नियुक्ति,मंत्री ने दिए निर्देश

भोपाल

अब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये राज्य स्तर पर एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा जो मॉनीटरिंग और प्लान बनाने का कार्य करेगा। इसकी डेली रिपोर्टिंग भी की जाएगी। ये निर्देश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होने कहा कि कोरोना फैलने से रोकने के लिए नगरीय निकाय महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे और इसी क्रम में राज्य स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसी के साथ उन्होने निर्देश दिए कि किसी भी शहर में जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज पाये जाए, वहाँ प्राथमिकता सेनेटाइजेशन किया जाए और इसके लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में नगरीय विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी अध्ययन करें और चयनित कोविड सेंटर में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराएं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News