उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान

MP Politics

भोपाल| उपचुनाव (Byelection) से पहले कांग्रेस (Congress) ने बड़ा एलान किया है| पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने ट्वीट कर कहा है कि दोबारा सत्ता में आते ही सबसे पहले अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा| हालाँकि प्रदेश में अतिथि शिक्षक सालों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं| लेकिन न तो उनकी कांग्रेस ने सुनी और न ही भाजपा सरकार ने| लेकिन फिलहाल उपचुनाव से पहले एक बार फिर नियमितीकरण बड़ा मुद्दा बन गया है|

प्रदेश में 26 सीटों पर उपचुनाव होना है, अभी चुनाव को लेकर तारीखें भी तय नहीं हुई है| लेकिन चुनावी वादों की बरसात शुरू हो गई है| कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए अतिथि शिक्षकों को लेकर बड़ा एलान किया है| अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा| पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट का कहा “मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को माननीय कमलनाथ जी का बड़ा वचन। पुनः सरकार में वापसी करते ही पहली कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों को करेंगे नियमित”। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात के बाद यह आश्वासन दिया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News