वन विभाग ने बैगा आदिवासियों की जमीन छीन फसलें नष्ट की,आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

अनूपपुर/मो.अनीश तिगाला

यूं तो सरकार वन अधिकार के तहत बैगाओं को जमीन का अधिकार देने के कई दावे और वादे करती हैं लेकिन अनुपपूर में हुई घटना ने इन दावों की पोल खोल दी है। जिले में पुष्पराजगढ़ के ग्राम बेंदी के डूमर टोला में कई बैगा परिवार जो सालों से जमीन पर खेती कर अपनी आजीविका चला रहे थे, वन विभाग ने बंदूक की नोक पर उनकी आंखों के सामने लहलहाती फसलों को नष्ट कर उन्हें वहां से बेदखल कर दिया। इसके विरोध में पीड़ित बैगा  परिवारों ने कलेक्ट्रेट में धरना दे दिया और अपनी जमीन वापस करने की मांग पर अड़ गए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News