Virtual Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

narottam mishra

भोपाल।
आज मध्यप्रदेश (MadhyPradesh) ने एक बार फिर आज मंगलवार को इतिहास रच दिया है। देश में पहली बार एमपी में वर्चअल शिवराज कैबिनेट बैठक (Virtual Shivraj Cabinet Meeting) हुई । बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhaan) चिरायु अस्पताल से , मंत्री अपने घर और अधिकारी मंत्रालय में अपने कक्ष से इस पहली वर्चुअल कैबिनेट में शामिल हुए है।इस दौरान कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट की ब्रीफिंग करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि चंबल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट अब #chambalprogressway के नाम से जाना जाएगा। मप्र कैबिनेट ने आज इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें तय किया गया कि यह महत्वाकांक्षी योजना ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। चंबल एक्सप्रेस वे का नाम अब चंबल प्रोग्रेस में रखा जाएगा। यह परियोजना चंबल क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने का काम करेगी। परियोजना में सड़क के दोनों औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। साथ ही टाउनशिप भी बनेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News