राजधानी में एएसआई की कोरोना से मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है| दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं| भोपाल में एक और कोरोना योद्धा की संक्रमण से मौत हो गई| शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद (49) की बुधवार को मौत हो गई| वे 24 जुलाई से चित्तायु अस्पताल में भर्ती थे| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर एएसआई के निधन पर दुख जताया है|

शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद की पुलिस विभाग में 25 साल की उत्कृष्ट सेवा रही है। उनके परिवार में पत्नी नाज और चार बच्चे हैं। दो बेटे अदनान, अनस और दो बेटियां आफरीन, जैनब हैं। मूल रूप से अशोक नगर के रहने वाले हैं। अंसार अहमद तीन महीने से घर में अलग कमरे में रहते थे और ड्यूटी से आने के बाद अपने कमरे को रोजाना धोते थे, परिवार और बच्चों से दूर से मिलते थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News