मंत्री के क्षेत्र में बड़े फर्जीवाड़े की आशंका, तहसील ऑफिस में मिले बंद नोट

old-found-in-sagar-minister-constituency-surkhi

सागर। नोटबंदी हुए दो साल से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक पुराने नोटों के मिलने का सिससिला जारी है। अब नए नवेले राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के चुनाव क्षेत्र सुरखी में एक बड़ी गड़बड़ी से पर्दा उठा है। सुरखी की जैसीनगर तहसील दफ्तर में एसडीएम केक खरे के निरीक्षण में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट मिले हैं। साथ कई अहम जस्तावेज भी मिले है। 

दरअसल, एसडीएम केक खरे मंत्री राजपूत के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जैसीनगर तहसील आए थे। इस दौरान उन्होंने तहसील का अचानक निरीक्षण भी किया। दफ्तर में एक लकड़ी का संदूक रखा दिखाई दिया। उन्होंने वहां मौजूद अफसर से इस संदूक को खोलने के लिए कहा। जब संदूक को खोला गया तो वहां सभी लोगों की आंखें फटी रह गईं। बंद पेटी में नोटबंदी के दौरान बंद हुए पांच सौ रुपए के 21 नोट, कई हजार रुपये के नए नोट, तहसीलदार की सील, स्टाम्प पेपर, कई मामलों से जुड़े प्रकरणों के कागज, गरीबी रेखा के परमिट, कृषि बंदी सहित एक गददी नुमा तकिया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News