आदिवासी झामसिह की मौत पर इंसाफ मांगने मुख्यालय में जुटा सर्व आदिवासी समाज

बालाघाट, सुनील कोरे| 6 सितंबर को कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये कबिरधाम जिले के झलमला थाना अंतर्गत ग्राम बालसमुंद निवासी 50 वर्षीय झामसिंह धुर्वे की मौत के बाद सर्व आदिवासी समाज इसके न्याय के लिए एकजुट हो गया है, गढ़ी के बाद 15 सितंबर को जिला मुख्यालय मंे सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में एकजुट हुए प्रदेश के बालाघाट, मंडला, सिवनी और शहपुरा के आदिवासी सगाजनों ने 6 सितंबर को कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये आदिवासी झामसिंह धुर्वे की मौत के साथ ही नक्सली उन्मूलन की आड़ में मारे गये और फर्जी मामले में बंदी बनाये गये आदिवासियों के मामले की उच्चस्तरीय जांच करने, फर्जी नक्सली मुठभेड़ में शामिल गढ़ी थाना के नक्सली पुलिस बल एवं हॉकफोर्स के दल पर हत्या का मामला दर्ज करने, एसपी को हटाने, मृतक झामसिंह धुर्वे के दोनो पुत्रों को सरकारी नौकरी के साथ ही एक करोड़ रूपये मुआवजा देने सहित 9 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।

इस आंदोलन में बैहर विधायक संजयसिंह उईके, निवास विधायक अशोक मर्सकोले, शहपुरा विधायक भूपेन्द्र मड़ावी, बरघाट विधायक अर्जुनसिंह काकोड़िया, अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गुलाब उइके, आदिवासी नेता द्रोपकिशोर मेरावी, महिला नेत्री श्रीमती हिरासन उईके, आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम, पूर्व विधायक मधु भगत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शीला सरोते, युवा नेता दिनेश धुर्वे, ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी बंधु मौजूद थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News