सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया चंबल वाटर प्रोजेक्ट का ऑनलाइन भूमिपूजन, कही ये बड़ी बात

मुरैना, संजय दीक्षित। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि मुरैना में विकास का स्वर्ण युग चल रहा है। कल ही 108 करोड़ रूपये के फ्लाईओवर, इसके पूर्व 15 करोड़ 7 लाख 60 हजार रूपये की लागत से बनी शानदार कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण और आज 287.57 करोड़ की लागत से बनने वाली चंबल से पानी लाने की आवर्धन योजना का भूमिपूजन हो रहा है।

मुरैना में इससे बड़ी उपलब्धी और क्या हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना की जनता नरेन्द्र सिंह तोमर से चंबल से पानी लाने की मांग करती थी, आज मुरैना वासियों का सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से बेवकास्टिंग के माध्यम से चंबल जल आवर्धन योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित किया था। जिसका सीधा प्रसारण स्थानीय सर्किट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से देखा और सुना गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi