ज्योतिरादित्य सिंधिया के बचाव में उतरे वीडी शर्मा -कांग्रेस सरकार में क्यों नहीं उठाये सवाल

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। MP उपचुनावों (By-elections) में किसान कर्जमाफी (Farmer debt waiver) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को भू-माफिया बताये जाने का मुद्दा हावी है। कांग्रेस लगातार इसे लेकर BJP और सिंधिया पर हमला कर रही है। दोनों ही आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने कांग्रेस (Congress) पर पलटवार किया है ।

उन्होंने ग्वालियर में कहा कि भाजपा ने कभी भी किसानों की कर्ज माफी (Debt Waiver) की बात नहीं की हम उन्हें सक्षम बना रहे हैं। उन्होंने सिंधिया पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सवाल किया कि प्रदेश में 50 साल कांग्रेस की सरकार रही तब उसने ये सवाल क्यों उठाये ? शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस अब पूरी तरह से साफ होती दिख रही है और हम प्रदेश की सभी 28 सीटें जीत रहे हैं ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)