बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो वायरल.. हां मैं बिका, लेकिन….

बीजेपी

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश(Madhya pradesh) में उपचुनाव(By election) 2020 का शवाब जोरों पर है और ऐसे मै सारे प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पूरी दमखम लगाए हैं ।कांग्रेस(congress) इस चुनाव में मूल रूप से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गये प्रत्याशियों की तथाकथित गद्दारी को मुद्दा बना रही है और कह रही है कि इन प्रत्याशियों ने लोकतंत्र की न केवल हत्या की बल्कि करोड़ों रुपए लेकर अपना ईमान बेच दिया। कांग्रेस की हर चुनावी सभा में यह बात हर नेता की जुबान पर रहती है ।वही कांग्रेस छोड़ बीजेपी(BJP) में गए विधायकी का चुनाव लड़ रहे विधायक(MLA) इसका कड़ा विरोध करते रहे हैं और बीजेपी के बड़े नेता भी इसे सिरे से नकारते रहे हैं ।

लेकिन इस बीच पोहरी (शिवपुरी)से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जनता से कह रहे हैं कि “लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं गद्दार हूं ।यह बात सही है कि मैं बिका लेकिन मैं आपकी खातिर बिका।मै बिका लेकिन मै श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ गया।” इस वायरल वीडियो के बाजार में आते ही बीजेपी प्रत्याशी पर हमले तेज हो गए हैं और कांग्रेस तो साफ तौर पर आरोप लगा रही है कि यह सीधे-सीधे उस के आरोप की पुष्टि गए जिसमें उसका कहना था कि हर विधायक ने 35-35 करोड़ रुपए लेकर न केवल पार्टी के प्रति गद्दारी की बल्कि लोकतंत्र के साथ भी घिनौना मजाक किया ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi