Trains : शताब्दी एक्सप्रेस समेत मध्यप्रदेश से चलेंगी यह ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

mp train news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। त्यौहारों से पहले पटरी पर फिर ट्रेने दौड़ती नजर आएंगी। दीपावली और छट पूजा (Deepawali and Chhat Puja) से पहले प्रदेशवासियों (Madhya Pradesh) को रेलवे (Railway) ने बड़ी राहत दी है। रेलवे बोर्ड ने 17 अक्टूबर से शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) को चलाने के लिए मंजूरी दे दी है, नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली इस ट्रेन की आज बुधवार 14 अक्टूबर से रिजर्वेशन (Reservation) शुरू हो जाएंगे।

इतना ही नही 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 5 जोड़ी अन्य स्पेशल ट्रेनें (Special trains) भी चलाई जाएंगी, हालांकि किराए में इजाफा किया जा रहा है। इस बार यात्रियों से सामान्य की अपेक्षा 10 से 30 फीसदी ज्यादा किराया वसूला जाएगा, अधिक जानकारी यात्री टिकट काउंटर से पता कर सकेंगे, इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई।रेलवे बोर्ड (Railway board) ने इंदौर से राजेंद्रनगर टर्मिनल (पटना) के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने को भी मंजूरी दे दी है। 17 अक्टूबर से यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)