बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने शुभ मुहूर्त में किया नामांकन दाखिल, बीजेपी जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में भरा फार्म

इंदौर, आकाश धोलपुरे। उपचुनाव (Bye election) के एपिसेंटर सांवेर में आज कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) बुधवार सुबह अभिजीत मूहर्त में पहला नामांकन फार्म भर दिया है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ.राजेश सोनकर और प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने पहला फार्म भरा है। अभिजीत मुहूर्त में पहला फार्म भरने के बाद वो आज दोपहर को एक और बार फार्म भरेंगे। दोपहर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan) सहित अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में वे दूसरा फ़ार्म भरेंगे। सांवेर के तहसील कार्यालय पहुंचने के पहले भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट इंदौर मे प्राचीन श्री सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर में पत्नी व बच्चों सहित दर्शन करने पहुंचे थे इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।

सांवेर तहसील कार्यालय पहुंचे सिलावट के साथ मौजूद बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि नामांकन भरने के बाद अब सीधे हम जनता के बीच पहुंचेंगे और सांवेर में कमल खिलाएंगे। अभिजीत मूहर्त में फार्म भरने के बाद दूसरी बार फार्म दाखिल करने से पहले बीजेपी प्रत्याशी सिलावट देवी माँ के दर्शन कर नामांकन जुलूस के साथ सांवेर तहसील कार्यालय पहुंचेंगे। जहाँ वो बड़े नेताओं की मौजूदगी में दूसरा फार्म भरकर चुनावी समर में बीजेपी की ओर से बिगुल फूंकेंगे। हालांकि इस बार उनके लिए मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) अपनी पूरी ताकत और लंबा राजनीतिक अनुभव झोंक रहे है लिहाजा मुकाबला बेहद कांटेदार होने वाला है। जहाँ सिलावट आज नामंकन भरेंगे वही दूसरी और कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू गुरुवार को नामांकन भरेंगे।


About Author
Avatar

Neha Pandey