Automobile News: भारत में पोर्श ने अपनी सबसे लग्जरी कार लॉन्च कर दी है। लंबे समय तक सुर्खियां बटोरने के बाद Porsche Panamera ने भारतीय बाजारों में दस्तक दे दी है। थर्ड जनरेशन पैनामेरा की कीमत 1.68 करोड़ रुपये है। इसे पावरफुल वी6 इंजन से लैस किया गया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई अपडेट्स किए गए हैं। यह नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है। सेडान में स्लिम एलईडी टेललाइट्स दिया गया है।
पावरट्रेन
पैनामेरा के भारतीय मॉडल में सिर्फ वी6 इंजन मिलता है। इसका 2.9 लीटर ट्विन ट्यूर्बो यूनिट 353PS पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है, जो मौजूदा मॉडल से 23पीएस और 50 एनएम ज्यादा है। साथ 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन यूनिट मिलता है, जो पीछे के व्हील्स को पावर सप्लाइ करता है। ब्रांड ने दावा किया है कि कार 5.1 सेकंड 0-100 km/h रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 272 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि पैनामेरा के ग्लोबल मॉडल में वी8 स्ट्रॉंग हाइब्रिड इंजन मिलता है।
फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, वायरलेस फोन चार्जर, 14 स्पीकर बॉस साउन्ड सिस्टम, एम्बिएन्ट लाइटिंग, वेन्टिलेशन सीट (मशाज फ़ंक्शन के साथ), 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन मिलते हैं। 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट और कॉ-ड्राइवर के लिए 10.9 इंच डिस्प्ले दिया गया है।
सेफ़्टी फीचर्स
नई पैनामेरा में एक 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स, ईएसपी, ADAS फीचर्स (जैसे कि लेन कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल इत्यादि) और रीमोट पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ़्टी फीचर्स मिलते हैं।
राइवल
नई Porsche Panamera भारत में मर्सिडीज AMG GT63 S ई-परफॉरमेंस 4-Door कूपे को टक्कर देगी।