Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड से अपनी नई हिमालयन 450 को लॉन्च कर दिया है। 24 नवंबर को गोवा में आयोजित मोटोवर्स 2023 ईवेंट में ब्रांड ने बाइक के कीमत का ऐलान भी कर दिया है। यह चार वेरिएन्ट में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत भी अलग-अलग है। इसे सभी प्रकार के सड़कों के लिए तैयार किया गया है। मोटरसाइकिल के दो राइडिंग मोड्स हैं- Eco और परफॉरमेंस।
वेरिएंट्स और कीमत
बेस मॉडल काजा ब्राउन की कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। स्लेट हिमालयन और स्लेट पॉपी ब्लू (Pass) की कीमत 2.74 लाख रुपये है। कामेट व्हाइट की कीमत 2.79 लाख रुपये है। वहीं टॉप वेरिएन्ट हनले ब्लैक की कीमत 2.84 लाख रुपये है।
पावरट्रेन
नए ADV को को 450सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन, सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 39.5 BHP पावर और 5500 आरपीएम पर 40Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिप एंड असिस्ट क्लटच के साथ मिलता है।
फीचर्स
हिमालयन 450 में एलईडी हेडलैंप, ट्विन-Spar ट्यूबलर फ्रेम, 4 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर राइड बाय वायर सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। फ्रंट में 21 इंच और बैक में 17 इंच रियर स्पोक्ड व्हील्स डुअल पर्पस टायर्स के साथ जोड़े गए हैं।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
नई Royal Enfield Himlayan 450 ने हिमालयन 411 का स्थान लिया है। मार्केट में यह केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडबल्यू G 310 जीएस और Yezdi एडवेंचर को टक्कर देगी।