Automobile News: रॉयल एनफील्ड वर्तमान में कई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। हाल ही में Scambler 650 को टेस्टिंग के दौरान हिमालयन 450 के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्ट में शॉटगन 650 और Royal Enfield Himalayan 452 भी शामिल हैं। अक्टूबर के अंत या नवंबर में नए हिमालयन 452 से पर्दा हट सकता है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च कि तारीख अब तक कन्फर्म नहीं है।
संभावित कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। मार्केट में इसकी कीमत 2.8 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है। बता दें कि हिमालयन 350 कि कीमत 2.15 लाख से लेकर 2.28 लाख रुपये तक है।
पावरट्रेन
नई RE Himalayan 451.65 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस होगी, जो 39.47 एचपी मैक्सिमम पावर 8000आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगी। मौजूदा हिमालय 6400आरपीएम पर 24 bhp पावर उत्पन्न करता है। लीक के मुताबिक बाइक का वजन 394 किलोग्राम हो सकता है।
फीचर्स
बात फीचर्स कि करें तो मोटरसाइकिल में सिग्नेचर ट्रिपल एलईडी हेडलैंप सेटअप एलईडी DRL के साथ मिलेगा। इसके अलावा एक सलिक एलईडी टेललैंप, डबल फन्ट फेयरिंग, एक राइड बाय वायर थ्रोटल, डुअल चैनल ABS और एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलेगा। बाइक फुली डिजिटल टीएफ़टी इंस्ट्रूमेंटल कॉन्सॉल और ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी के साथ आ सकती है।