जेईई मेंस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए तीन बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एजेंसी में परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किया है। बेंगलुरू में स्थित एक केंद्र की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।
उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड का महत्वपूर्ण होता है। इसके बिना एग्जाम हॉल (JEE Main 2025 Admit Card) में एंट्री नहीं मिलती। प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, पर्सनल जानकारी, परीक्षा केंद्र का नाम एवं पता और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश उपलब्ध होते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
महाकुंभ के कारण प्रयागराज में नहीं होगी परीक्षा
23 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों को नजदीकी शहर वाराणसी में शिफ्ट कर दिया है। महाकुंभ के कारण प्रयागराज यूपी में भारी भीड़ है। जिसके कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में परेशानी हो रही थी। इसलिए एनटीए ने परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने का फैसला लिया है।
2025012360यहां रद्द हुई परीक्षा
बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 22 जनवरी को आयोजित हुई बेलमर ईस्टेट, जिला नागासांड्रा मेन रोड, बेंगलुरू, कर्नाटक में आयोजित हुई परीक्षा को रिशेड्यूल किया है। यह कदम तकनीकी गड़बड़ियों के कारण उठाया है। अब एग्जाम 28 या 29 जनवरी को होगा। इसमें 114 प्रभावित उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। नए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
2025012220