उमरिया जिले में बाघ के हमले से चरवाहा घायल, इलाज जारी, ग्रामीणों में दहशत

बाघ के हमले के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। साथ ही बाघ की खोज के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब पाली वन परिक्षेत्र में अमहा और बरबसपुर के बीच के जंगल में चरवाहा बाघ के हमले का शिकार हो गया। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घायल चरवाहे को पाली उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चरवाहा बकरियों को लेकर जंगल के अंदर चला गया। इस दौरान झाड़ियों में छुपे हुए बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों में दहशत

बता दें कि हमले के दौरान चरवाहे को सिर और पैर पर गंभीर चोटें आई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बाघ को गांव के आसपास घूमते हुए देखा गया है, जिससे लोग अपने खेतों और जंगल में जाने से डर रहे हैं। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दे दी है।

वन विभाग की टीम सक्रिय

वहीं, बाघ के हमले के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। साथ ही बाघ की खोज के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों के अनुसार, चरवाहे की स्थिति अभी स्थिर है।

उमरिया, ब्रजेश श्रीवास्तव


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News