Umaria News : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब पाली वन परिक्षेत्र में अमहा और बरबसपुर के बीच के जंगल में चरवाहा बाघ के हमले का शिकार हो गया। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घायल चरवाहे को पाली उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, चरवाहा बकरियों को लेकर जंगल के अंदर चला गया। इस दौरान झाड़ियों में छुपे हुए बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों में दहशत
बता दें कि हमले के दौरान चरवाहे को सिर और पैर पर गंभीर चोटें आई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बाघ को गांव के आसपास घूमते हुए देखा गया है, जिससे लोग अपने खेतों और जंगल में जाने से डर रहे हैं। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दे दी है।
वन विभाग की टीम सक्रिय
वहीं, बाघ के हमले के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। साथ ही बाघ की खोज के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों के अनुसार, चरवाहे की स्थिति अभी स्थिर है।
उमरिया, ब्रजेश श्रीवास्तव