MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

National Shooting Championship: भोपाल की पावनी बाजपेयी बनीं ‘Renowned Shooter’, पहले ही प्रयास में हासिल की उपलब्धि

Written by:Banshika Sharma
भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पावनी बाजपेयी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 'Renowned Shooter' का दर्जा हासिल कर लिया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की उभरती हुई खिलाड़ी पावनी बाजपेयी ने खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सेज इंटरनेशनल स्कूल (दानिश कुंज) की कक्षा 11वीं की छात्रा पावनी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship Competitions) में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

इस प्रतियोगिता में पावनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लिया था। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘Renowned Shooter’ (प्रख्यात निशानेबाज) का दर्जा प्राप्त कर लिया है। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने डेब्यू यानी पहली ही उपस्थिति में इस स्तर की उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात मानी जाती है।

कोच नजीफ किदवई का रहा मार्गदर्शन

पावनी बाजपेयी की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन का बड़ा हाथ है। उन्होंने यह उपलब्धि अपने कोच नजीफ किदवई (Mr. Najeef Kidwai) के निर्देशन में हासिल की है। कोच किदवई ने पावनी की तकनीक और मानसिक दृढ़ता को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।

स्कूल प्रबंधन और खेल प्रेमियों ने पावनी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस तरह की पहचान बनाना न केवल पावनी के लिए बल्कि प्रदेश के खेल जगत के लिए भी गौरव की बात है। ‘Renowned Shooter’ का स्टेटस मिलना उनके भविष्य के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।