MP Breaking News
Fri, Dec 12, 2025

छतरपुर: 20 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला, कट्टे की बट और रॉड से पीटा; SP ने घोषित किया 10 हजार का इनाम, दो संदेही हिरासत में

Reported by:Saurabh Shukla|Edited by:Banshika Sharma
सिटी कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम आधा दर्जन बदमाशों ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया है, पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया है।

छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पठापुर रोड पर कुछ बदमाशों ने 20 वर्षीय एक युवक को घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और कट्टे की बट से बुरी तरह पीटा। युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा दो संदेहियों को हिरासत में लिए जाने की ख़बर भी आ रही सामने।

घात लगाकर किया गया हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम करीब 8:10 बजे की है। पीड़ित राज पाठक (20), पुत्र महेंद्र पाठक अपने कुछ दोस्तों के साथ मोहल्ले में टहल रहा था। तभी साहू की चक्की के पास पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे अचानक घेर लिया।

परिजनों का आरोप है कि हमलावरों में मनीष, नंदू, पप्पू, पुलाव दादा, चंदू और चतुर कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल थे। इन सभी ने एक राय होकर राज पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड और पत्थरों के अलावा कट्टे की बट से भी युवक के सिर और शरीर पर वार किए। इस बेरहमी से की गई मारपीट में राज लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।

सिर और शरीर पर गंभीर चोटें

घटना के बाद परिजन तत्काल घायल राज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को बेहद गंभीर बताया। युवक के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। स्थिति में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा वार्ड से सीधे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

एसपी ने घोषित किया 10 हजार का इनाम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक (SP) अगम जैन, सीएसपी (CSP) अरुण सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर तत्काल प्रभाव से 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं।