MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

भोपाल सहित देशभर के 76 स्टेशनों पर विकसित होंगे यात्री होल्डिंग एरिया, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर एवं कोटा स्टेशन भी हुए नामित

Written by:Sushma Bhardwaj
इस योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण रूप से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा अनुभव को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
भोपाल सहित देशभर के 76 स्टेशनों पर विकसित होंगे यात्री होल्डिंग एरिया, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर एवं कोटा स्टेशन भी हुए नामित

76 stations across the country, including Bhopal. West Central Railway’s Bhopal, Jabalpur, and Kota

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर इस सुविधा की सफलता को देखते हुए लिया गया है, जहाँ दिवाली और छठ जैसे त्योहारी अवसरों पर अत्यधिक भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया था।

यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा अनुभव

रेल मंत्री ने बताया कि यह यात्री होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिज़ाइन में तैयार किए जाएंगे तथा प्रत्येक स्टेशन की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्मित होंगे। इस योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण रूप से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा अनुभव को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

होल्डिंग एरिया 2026 के त्यौहारी सीज़न से पहले

पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल, जबलपुर एवं कोटा स्टेशन इस योजना में शामिल किए गए हैं। रेल मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्यौहारी सीज़न से पहले ही बन जाने चाहिए।

अनावश्यक भीड़भाड़ से राहत मिलेगी

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल में इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़भाड़ से राहत मिलेगी तथा ट्रेन संचालन भी और अधिक सुचारु रहेगा।

नई दिल्ली स्टेशन पर पहले से लागू है यह व्यवस्था 

देश में नई दिल्ली स्टेशन पर यह व्यवस्था लागू है, और इसी  व्यवस्था की सफलता क देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जहां दीपावली और छठ जैसे मौकों पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में यह माडल बेहद कारगर साबित हुआ था। दिल्ली में इस व्यवस्था से अभूतपूर्व बदलाव आया था। इससे न सिर्फ यात्रियों को बल्कि रेल्वे स्टाफ को भी राहत मिली थी।

शहर की जलवायु के हिसाब से डिजाइन से विकसित

रेल्वे का यह फैसला इन स्टेशन में कई बदलाव लेकर आएगा, रेल मंत्रालय के अनुसार, सभी 76 स्टेशनों पर ये एरिया 2026 के त्योहारी सीजन से पहले तैयार कर लिए जाएंगे। इन्हें माड्यूलर डिजाइन में विकसित किया जाएगा, ताकि हर शहर की जलवायु, जनसंख्या और उपलब्ध जगह के अनुसार इन्हें ढाला जा सके।

मिलेगी हर तरह की सुुविधा 

इस स्टेशनों में यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, पंखे, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और ट्रेन का शेड्यूल, जानकारी, यानि हर तरह से यात्री को मदद मिलेगी।