राहुल गांधी कुछ दिन पाकिस्तान में गुजारे, फिर नागरिकता कानून समझ आ जाएगा : रामेश्वर शर्मा

भोपाल| नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में विधायक हुजूर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया| वहीं उन्होंने कहा यह कानून नागरिकता देने वाला है किसी की नागरिकता लेने का नही । कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून को समाज मे तोड़ मरोड़ कर पेश करने में जुटे है । विधायक शर्मा ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में एक लाइन ढूंढ कर बता दें जिससे किसी की नागरिकता छीनी जा रही हो ।

उन्होंने कहा धार्मिक आधार पर भारत के दो टुकड़े करने वाली कांग्रेस आज देश मे नागरिकता संशोधन कानून का दुष्प्रचार कर देश में आग लगाने में जुटी है । देश मे जनाधार खो चुकी कांग्रेस राजनैतिक जमीन तलाशने और मुस्लिम तुष्टिकरण में इतनी अंधी हो चुकी है कि पाकिस्तान-बांगलादेश-अफगानिस्तान में हिन्दू-सिक्ख-ईसाई-जैन -बौद्ध-पारसी जिसमे सर्वाधिक दलित समुदाय, सिंधी-पंजाबी पिछड़े अनुसूचित जन जाति वर्ग के नागरिको के साथ हुए धार्मिक  उत्पीड़न उनकी बहन बेटियो के साथ हुए बालात्कार की घटनाओं का समर्थन करना कांग्रेस की दलित विरोधी नीति को प्रतिपादित करता है। पाकिस्तान में दलितों पर हुए अत्याचारों पर समय रहते कांग्रेस की पूर्वती केंद्र सरकारों ने संज्ञान लिया होता तो आज स्थिति इतनी विस्फोटक नही होती। धार्मिक उत्पीडन बहन बेटियो के साथ बालात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता था परन्तु  मुस्लिम तुष्टिकरण व वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने हिन्दुओ के धर्म परिवर्तन और बहन बेटियो के बालात्कार को स्वीकार कर लिया ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News