MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

बिहार चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव! सुपौल में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की तैयारी तेज, रंजीत रंजन बोलीं- ‘सरकार भयभीत है।’

Written by:Deepak Kumar
बिहार चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव! सुपौल में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की तैयारी तेज, रंजीत रंजन बोलीं- ‘सरकार भयभीत है।’

सुपौल जिले में 26 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सुपौल पहुंचेंगे। कांग्रेस नेत्री और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह यात्रा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि जनता के अधिकारों की आवाज है। उन्होंने कहा कि इसमें युवा, किसान, मजदूर और समाज के सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित होगी। पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

जनता की आवाज होगी यह यात्रा

सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस वार्ता में कहा, “यह यात्रा महज राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों और उनकी आवाज का प्रतीक है। इसमें सभी वर्गों की भागीदारी रहेगी। युवा, किसान, मजदूर और समाज के अन्य तबके इसे अपना समझेंगे और इसमें शामिल होंगे।” उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हैं।

केंद्र सरकार और मोदी पर निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रंजीत रंजन ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, “जब भी प्रधानमंत्री भाषण देते हैं तो उन्हें सिर्फ राहुल गांधी का ही नाम याद रहता है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार विपक्ष की ताकत और राहुल गांधी के बढ़ते प्रभाव से भयभीत है।” रंजन ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर विपक्ष का नाम बार-बार प्रधानमंत्री की जुबान पर है, तो यह इसका सबूत है कि विपक्ष की आवाज दबाई नहीं जा सकती।”

विपक्षी एकता का प्रतीक बनेगी यात्रा

रंजीत रंजन ने कहा कि सुपौल की यह यात्रा पूरे बिहार में विपक्षी एकता और जनता की उम्मीदों का प्रतीक बनेगी। उन्होंने सुपौल की जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हों और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता और विपक्ष के बीच सीधा संवाद स्थापित करेगी और लोकतंत्र की लड़ाई को मजबूत करने का अवसर बनेगी।

जिले में सियासी माहौल गर्म

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सुपौल में एंट्री से जिले और आसपास के क्षेत्रों में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है। कांग्रेस पार्टी इस यात्रा को विपक्ष के लिए बड़े जनसमर्थन में बदलने की रणनीति पर काम कर रही है। रंजीत रंजन ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर अभियान चला रहे हैं और जनता को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

सुपौल की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में विपक्षी दलों की ताकत और जनता की भागीदारी का प्रतीक बनकर उभर रही है। रंजीत रंजन ने कहा कि यह यात्रा न केवल कांग्रेस के लिए बल्कि पूरे विपक्ष के लिए जनता के साथ सीधे जुड़ने और लोकतंत्र की लड़ाई को मजबूत करने का अवसर है। इस आयोजन से उम्मीद जताई जा रही है कि विपक्षी दल जनता के बीच अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराएंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनसंपर्क को और प्रभावी बनाएंगे।