दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद गहरा गया है। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन पायलट ने कहा, “मैं इस बयान की निंदा करता हूं और भर्त्सना करता हूं। कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं था। हमारी यात्रा उस वक्त वहां से आगे बढ़ चुकी थी। सभ्य और सौम्य राजनीति में इस प्रकार की भाषा का कोई स्थान नहीं है।”
‘चाहे किसी की भी मां हो, वो पूजनीय हैं’ – सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मैंने वह वीडियो नहीं देखा है, लेकिन सुना है कि उसमें अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। चाहे किसी की भी मां हो, वे पूजनीय हैं। हमारी पार्टी में महिला को सम्मान दिया जाता है। उस मंच पर कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था। अगर किसी ने ऐसी हरकत की है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
मतदाता अधिकार यात्रा ने पकड़ी रफ्तार
इस विवाद के बावजूद कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। शुक्रवार को यह यात्रा बिहार के बेतिया पहुंची, जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने हिस्सा लिया। इसके अलावा सचिन पायलट और सुप्रिया श्रीनेत भी बिहार पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए। नेताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ महागठबंधन की नहीं बल्कि पूरे बिहार की आवाज बन चुकी है।
बड़े बदलाव की उम्मीद – मनोज झा
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि यह यात्रा बिहार में बदलाव की प्रतीक है। उन्होंने कहा, “ये यात्रा तेजस्वी और राहुल जी या महागठबंधन की नहीं, बल्कि हर बिहारी की है। इसका मकसद मतदाता को जागरूक करना और बदलाव की दिशा में प्रेरित करना है। हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में इसका असर साफ दिखेगा।”





