शिव’राज’ के 1 साल, बोले सीएम- अर्जुन की आंख की तरह मेरा भी एक ही लक्ष्य…

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (sivraj singh chauhan) को सत्ता पर काबिज हुए चौथे कार्यकाल का 1 साल का वक्त बीत गया है। 1 साल शिवराज (cm shivraj) के सामने कई तरह की मुसीबतें रहीं कोरोना संक्रमण (corona pandemic), सत्ता के उलटफेर से लेकर बिना विधायक मंत्रियों (MLA-Ministry) के सीएम शिवराज ने प्रदेश का कार्यभार एक बार फिर से संभाला। लेकिन इतनी ज्यादा तेजी से उनकी उपलब्धि भी रही। दरअसल शिवराज के 1 साल मैं कोरोना संक्रमण,  के बावजूद प्रदेश में समर्थन मूल्य पर एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 380 मिट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। जो देश के किसी भी राज्य से ज्यादा उपार्जन है।

इसके अलावा 25000 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों को समर्थन मूल्य के लिए किया गया। जोकि 2018-2019 के भुगतान से लगभग 11,000 करोड़ रूपए ज्यादा था। वहीं इस साल भी किसानों के उपज को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन कराया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi