भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नए साल के सिर्फ 15 दिन में करीब 1852 लोग लापता (Missing) हो चुके हैं। गुमशुदा लोगों की तलाश (Search for missing people) के लिए प्रदेश सरकार ऑपरेशन मुस्कान (Operation muskaan) चला रही है, जिसके तहत 211 लोग मिल चुके हैं। वहीं अभी भी 1661 लोगों की तलाश जारी है। मध्यप्रदेश की राजधानी (Capital of Madhya Pradesh) भोपाल (bhopal) की बात की जाए तो राजधानी भोपाल (Capital bhopal) में 15 दिन में 111 लोग लापता (Missing) हुए हैं। जिनमें से अब तक सिर्फ 35 लोगों को ही ढूंढा जा सका है। जिनमें से 29 तो लड़कियां हैं।
गुमशुदा में लड़कियों की संख्या अधिक
प्रदेश सरकार ने महिलाओं व लड़कियों की गुम (Missing) होती संख्या को बढ़ते देख चिंता जाहिर की है। जिनकी तलाश के लिए प्रदेश सरकार ऑपरेशन मुस्कान (Operation muskaan) चलाया जा रही है, जो 31 जनवरी तक चलेगा। प्रदेश से गुम हुए लोगों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाकर ऑपरेशन मुस्कान (Operation muskaan) को चलाया जा रहा है। जो सिर्फ और सिर्फ गुमशुदा लोगों की तलाश (Search for missing people) कर रही है।
पुलिस कर रही काउंसलिंग
घर से लापता (missing people) हुए लोगों में लड़के और लड़कियों की अधिक संख्या में शामिल है। जो अपनी मर्जी से घर से गायब हुए हैं। ऐसे लोगों के मिलने पर पुलिस काउंसलिंग कर उनके माता-पिता को उन्हें सौंप देती है। फिलहाल गुम हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता भी ली जा रही है। जिससे गुम हुए लोगों को जल्द से जल्द ढूंढा (Search for missing people) जा सके।
लापता होने के कारण
लापता होने के कारण (Due to missing) में सबसे ज्यादा प्रेम प्रसंग का मामला (Love affair) सामने आ रहा है। बच्चे माता-पिता की डांट से घर छोड़ देते हैं। वहीं दूसरे मामले में पारिवारिक विवाद सामने आया है। जिसके चलते लोग अपने घर को छोड़कर निकल जाते हैं। इसमें तीसरा मामला यह भी है कि कई लोग कर्ज से परेशान होकर बिना किसी को बताए ही घर से बाहर चले जाते हैं।