सरकार की बड़ी घोषणा, 21 हजार से कम वेतन वालों को मिलेगा इस योजना का लाभ

भोपाल।

देशव्यापी लॉकडाउन (lockdown) के बीच लगातार मुसीबतों से झेल रही आम जनता के लिए सरकार ने पांच बड़ी घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि यह योजना आम आदमी के अस्त-व्यस्त जीवन को थोड़ी राहत देगी। सरकार ने कर्मचारी वर्ग के लिए ईएसआईसी(ESIC) योजना की घोषणा की है। जहां अब ईएसआईसी योजना का फायदा उठाने वाले कर्मचारियों को वार्षिक(annualy) एकमुश्त अंशदान जमा ना करने के बावजूद भी 30 जून तक सभी मेडिकल सेवा(medical services) सरकार(government) उपलब्ध करवाएगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कंपनी को राहत प्रदान करते हुए फरवरी(february) और मार्च(march) माह का अंशदान जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News